उज्जैन: कान्ह डायवर्सन की पाइपलाइन के लीकेज को सुधारने व गड्ढे को भरने का कार्य सोमवार को भी सतत् रूप से जारी रहा नगर निगम पीएचई विभाग का अमला एवं जल संसाधन विभाग की टीम सतत् कार्य कर रही है। सोमवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए कार्य को सावधानी पूर्वक शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पीएचई अधिकारीयों द्वारा बताया गया कि पीएचई विभाग द्वारा 100 मीटर की नवीन लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है जिसमें से लगभग 50 मीटर की लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है संभवत बुधवार से शहर में नियमित रूप से जलप्रदाय किया जाएगा। पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त 100 मीटर की नई पाइपलाइन डाली जाने से भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।