पेंशन योजना के हितग्राहियों की ई-केवायसी को प्राथमिकता में रखे

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने निर्देशित किया है कि शासन योजना अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य प्राथमिकता से करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, शेष हितग्राहियों से सम्पर्क कर उनकी भी ई-केवायसी की कार्यवाही शीघ्र-अति शीघ्र पूर्ण की जाए।
सोमवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई द्वारा अधिकारियों के साथ इंदिरागांधी वृद्धावस्था/विधवा/निःशक्त/परित्यक्ता एवं मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन/कल्याणी/अविवाहित पेंशन तथा सामाजिक वृद्धावस्था पेंशन योजना के हितग्राहियों की ई-केवायसी के समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि नगर निगम के पेंशन योजना के 24016 हितग्राहियों में से 16828 हितग्राहियों की ई-केवायसी की जा चुकी है। शेष 7188 हितग्राहियों की ई-केवायसी की जा रही है, अब तक 70.07 प्रतिशत ई-केवायसी का कार्य हो चुका है।
बैठक में निर्देशित किया गया कि शेष 7188 हितग्राहियों की ई-केवायसी के लिये हितग्राहियों के घर पर जा कर संपर्क किया जाए एवं उन्हे नजदीकी एमपी आनलाईन या कियोस्क केन्द्र में ई-केवायसी की सूचना प्रदान करते हुए ई-केवायसी करवाई जाए। यदि किसी हितग्राही की मृत्यु हो चुकी हो तो परिवारजन को पेंशन हितग्राही का आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई ने निर्देशित किया कि ऐसे हितग्राही जो वार्ड में नही मिलते है तो क्षैत्रीय पार्षद से संपर्क कर जानकारी दे, जिनके बायोमेट्रिक नहीं आ रहे है, दो समग्र आईडी है उनकी सूची तैयार की जाए एवं वार्ड में संपर्क किये गये हितग्राहियों की रिपोर्ट झोनल कार्यालय में दी जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, समग्र सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूची मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।