मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने किया आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण

उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में स्थापित उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया। उज्जैन कैंसर सेंटर में कैंसर रोग का अत्याधुनिक तकनीक एवं मशीनों से सम्पूर्ण इलाज किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने उज्जैन कैंसर सेंटर का भ्रमण कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्चा की। बताया गया कि कैंसर सेंटर में डिजिटल रेडियो थैरेपी, मेडिकल अन्कोलॉजी, सर्जिकल अन्कोलॉजी एवं अत्याधुनिक पैथालॉजी की सुविधा मरीजों को मिलेगी। स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर का बेक्री थैरेपी से इलाज किया जायेगा। अस्पताल में मेडिकल अन्कोलॉजी रेडिएशन, गाइनी, न्यूरो, पेड्रियाटिक, अन्कोलॉजी की विश्वस्तरीय सुविधाएं मरीजों को प्राप्त होगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह उज्जैनवासियों का सौभाग्य है कि उज्जैन संभाग का पहला प्रायवेट मेडिकल कॉलेज आरडी गार्डी उज्जैन में स्थित है। स्व.बाबूलाल जैन एवं डॉ.विजय कुमार महाडिग के अथक प्रयासों से यह अस्पताल बना है। यह अस्पताल जिले का ही नहीं, पूरे क्षेत्र एवं प्रदेश के लिये गौरव प्रदान करने वाला है। पूरे देश में आरडी गार्डी अस्पताल ने एक साख बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही वे प्रदेश की मेडिकल विभाग की टीम की मीटिंग अस्पताल की टीम के साथ करायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं अस्पताल का संचालन अलग-अलग क्यों हो, जबकि दोनों का विषय ही मरीजों का उपचार करना है, इसलिये मैंने पहली केबिनेट बैठक में ही दोनों विभाग को एक कर दिया एवं उनके मंत्री भी एक ही है। उसी तरह शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को भी एक किया है। डॉ.यादव ने कहा कि शासन ने तय किया कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को नजदीक के कॉलेज में ही परीक्षा देनी पड़े, यह सुनिश्चित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने खुले में मांस एवं मछली की बिक्री को प्रतिबंधित किया है। आम जनता के फूड एवं सेफ्टी के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जनता के हित में और भी अनेक निर्णय लिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज हरदा में उन्होंने पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से हुए घायल मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये एवं मरीजों से मिलकर उनकी हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरदा में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को जल्द ही हटाने के आदेश जारी किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व में प्रथम स्थान पर है। वैसे ही हम सब मिलकर अपने प्रदेश को देश में नम्बर वन बनायेंगे।

इस अवसर पर डॉ.सत्यनारायण जटिया ने कहा कि आज उज्जैन में चिकित्सा सुविधा का विस्तार हो रहा है। उज्जैन कैंसर सेंटर से कैंसर के मरीजों को उपचार में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के क्रूर समय में भी आरडी गार्डी अस्पताल ने सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अन्कोलॉजी रेडिएशन का काम शुरू होगा। आज के समय की सबसे अत्याधुनिक मशीनें अस्पताल में उपलब्ध है। यह हमारे जिले के लिये गौरव की बात है।

कार्यक्रम में उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नागदा-खाचरौद विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, डॉ.अनिल डिक्रूज, डीन डॉ.एचएम मंगल, श्री राहुल मित्तल, श्री सचिन जैन, डॉ.सुधीर गवारीकर, डॉ.विजय कुमार महाडिग, अस्पताल के चिकित्सकगण, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्रशासन के अधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।