उज्जैन, दिनांक 11/02/2024 रविवार को उज्जैन में
बलाई ऑफिसर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (BOSWA) ग्रुप द्वारा बोसवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान दीपचंद जी मालवीय साहब एवं केंद्रीय कार्यकारिणी की प्रेरणा से सांवरिया मंदिर आदर्श बलाई समाज समिति धर्मशाला शंकरपुर मक्सी रोड उज्जैन को क्रंपटन कंपनी के चार पंखे भेट किये इस अवसर पर बोसवा उज्जैन यूनिट के श्री मानसिंह जी परमार रिटायर्ड डीएसपी साहब , श्री डी एल मालवीय जी MPEB contractar , संगीता मालवीय जी एवं इंजीनियर श्री अशोक कुमार मालवीय जी उपस्थित रहे*
शंकरपुर बलाई समाज समिति अध्यक्ष श्री तेजाराम जी चौहान एवं उनकी कार्यकारिणी ने बोसवा संगठन का धन्यवाद एवं आभार माना!