धार्मिक स्थलों एवं प्रमुख चौराहों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था का सुचारू बनाए रखने के लिए व्यवसायिक एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की जा रही है।
सोमवार को महाकाल मंदिर, काल भैरव मंदिर, हरसिद्धी चौराहा, चार धाम मंदिर, फ्रीगंज, टावर चौपाटी, अंबेडकर प्रतिमा, दो तालाब, तरण ताल, देवास रोड़ इत्यादि क्षेत्रों पर से अवैध रूप से सड़कों पर स्टॉल लगाकर एवं अपनी दुकानों के बाहर तक टीन शेड, अवैध ठेले, कुर्सी टेबल लगाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की गई जिसमें अतिक्रमण गैंग द्वारा मुनादी के माध्यम से दुकानदारों को भी समझाइए देने का कार्य किया गया कि अपने दुकानों के समान को अंदर की तरफ रखें अन्यथा निगम द्वारा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्रवाई गैंग प्रभारी श्री मोहन थनवार, श्री राज गोढाले, श्री मनीष बाली द्वारा गैंग के माध्यम से संपादित की गई।