उज्जैन: नगर पालिक निगम के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर सोमवार से मंथन प्रारंभ हुआ, महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसील की बैठक में बजट पर चर्चा प्रारंभ की गई जो आज मंगलवार को भी जारी रहेगी।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट हेतु नगर पालिक निगम उज्जैन अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग के बजट प्रस्तावों को लेखा शाखा द्वारा एकत्रित करत निगम बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसे निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा एमआईसी में भेजा गया है। प्राप्त बजट प्रस्तवों पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों के साथ मंथन प्रारंभ किया गया है जिसमें विभागवार मदवार चर्चा की जा रही है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया है कि शहर विकास के साथ ही नागरिकों के हितों का ध्यान में रखा जाए, निगम का यह बजट बचत वाला हो साथ ही आय-व्यय का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबुलाल वाघेला, अपर आयुक्त वित्त श्री दिनेश चौरसिया, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।