थाना राघवी पुलिस ने जुआ खेलते पाए गए 05 आरोपियों को लिया हिरासत में

उज्जैन, दिनांक 11.02.24 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की जावेद के ढाबे के पीछे ग्राम जगोटी में कुछ लोग रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
मुखबीर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया जिसके पश्चात नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस बल को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया। मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश देते जुआ खेलते पाए गए 04 आरोपियों राजेश,राय सिंह गारी,लाल सिंह बागरी,बाबूलाल को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा गया व करीब 9,400 रु नगदी व ताश के पत्ते जप्त किये गये बाद आरोपीयो के विरुद्ध थाना राघवी पर अपराध क्रमांक 25/24 धारा 13 जुआ एक्ट का दर्ज किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उनि अशोक कुमार बैरागी, सैनिक घनश्याम सिंह, सैनिक महेंद्र सिंह की मुख्य भूमिका रही।