उज्जैन । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशों के अनुक्रम में उज्जैन शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आरटीओ उड़न दस्ता द्वारा मंगलवार को शहर के देवास गेट, रेलवे स्टेशन, चारधाम चौराहा और चामुंडा चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई।
इसमें कुल 32 वाहनों को चेक किया गया। जिनमें दो बसों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया गया।