बसन्तपंचमी पर्व के अवसर पर बसन्तुत्सव एवम हल्दीकुंकु का कार्यक्रम मनाया गया

करेली, बसन्तपंचमी हिन्दू त्यौहार है इस दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है इस दिन पीले वस्त्र , घर मे पीले पकवान का विशेष महत्व है।बसन्त ऋतु में फूलों में बहार आ जाती है, खेतो में सरसों का फूल मानो सोना चमकने जैसा लगता है , खेतो में गेहूं की बालियां खिलने लगती है,आमो पर बौर आने लगता है , ऐसा लगता है प्रकृति मानो अपना श्रंगार कर रही है। इसी बसन्त उत्सव को नगर की सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा बसन्तुत्सव एवम हल्दीकुंकु का कार्यक्रम स्थानीय रेस्ट हाउस में किया गया जिसमें अध्यक्ष सौ. मीनू मण्डलोई,महामंत्री स्वीटी ब्रजपुरिया , प्रभारी मंत्री सिम्पल जैन के साथ हमारे संरक्षक श्रीमती मीरा नेमा , मधु जैन, पिंकी ब्रजपुरिया एवम मधु जैन ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर सरस्वती वंदना की गई , फिर कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए सभी को हल्दीकुंकु में चूड़ी बिंदी सुहाग एक दूसरे को देते हुए सभी ने बसन्तपंचमी की शुभकामनाएं दी एवम कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिए हल्दीकुंकु थीम पर कपलगेम खेला गया जिसमे वैशाली ओसवाल एवम अमीषा छेड़ा जीती गयी , इस कार्यक्रम में बसंती क्वीन में नीतू अनिल आचार्य एवम अंजू सतेंद्र रघुवंशी को मिला। बसन्तुत्सव कार्यक्रम में सभी ने बसंती पीले वस्त्रपहनकर ,सोलह श्रृंगार कर महाराष्ट्रीयन गेटअप में कार्यक्रम को भव्यता दी जिनकी उपस्थिति इस प्रकार रही , मान्या ब्रजपुरिया , अंजू गुप्ता ,सुनीता सोंनी, नीलू गुप्ता ,गुंजन अग्रवाल, संगीता गुप्ता ,नीता रावत, श्वेता गुप्ता , अर्चना नेमा , सीमा गुप्ता ,पूनम नेमा ,रानी ओसवाल , मधु गुप्ता , भारती विश्कर्मा , दीप्ति तिगनाथ ,आरती नेमा , एकता गुप्ता , श्वेता ममार , मनोरमा रघुवंशी , अभिलाषा गुप्ता, सीमा कोहली , राधिका ब्रजपुरिया , मनीषा चंदवानी , नीतू आचार्य , सुनीता पेठिया एवम अर्चना रघुवंशी ,सारिका अग्रवाल , जिया नेमा , राधिका अग्रवाल उपस्थित रही।