थाना महिदपुर पुलिस ने वर्ष 2022 में हुई अज्ञात लूट का किया खुलासा, 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उज्जैन, थाना महिदपुर पर दिनांक 19.09.2022 को फरियादी अनिरुद्ध जोशी ने बताया कि मैं नारायणा मन्दिर पर दर्शन करने जा रहा था कि तुलसापुर फंटा पर तीन अज्ञात व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल से आये और मुझे जंगल तरफ ले गये और मेरा विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 15000रु. एवं एटीएम कार्ड जबरदस्ती मारपीट कर छीन कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महिदपुर में अप.क्र. 397/2022 धारा 394 भादवि ईजाफा धारा 411 भादवि का अज्ञात आरोपी नफर -3 के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुनील कुमार वरकडे के मार्गदर्शन में अपराध खुलासा करने को लेकर गठित टीम द्वारा लगातार माँनीटरिंग की जा रही थी पतारसी के दौरान सायबर सेल की मदद से घटना में लूटा गया मोबाईल जोतवांद पारा जिला बहराईच (उ.प्र.) में चलना पाया गया जिसे मौके पर जाकर आरोपी अब्दुल रहमान से मोबाईल कीमती करीबन 15000 रु जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैने उक्त मोबाईल 4500रु. में विशाल सोनकर निवासी मस्जिद बंदर मुम्बई से खरीदा है। उसे साथ लेकर मय जप्त शुदा माल के रवाना होकर मुम्बई पहुंचे जहाँ पर आरोपी विशाल सोनकर मिला जिसने पूछताछ में बताया कि मैने अपने दोस्त याशिफ उर्फ आशिफ पटेल नि.उज्जैन से लूट का मोबाईल 5000रु. में खरीदा था। लूटे हुए मोबाईल की जानकारी होने के बाबजूद भी कम कीमत ने खरीदकर विशाल सोनकर द्वारा लाभ लिया गया, आरोपी को गिरफ्तार किया गया, उज्जैन आकर आरोपी याशिफ उर्फ आशिफ पटेल निवासी उज्जैन के घर जाकर तलाश की घर पर मिला घटना के बारे में पूछताछ की तो अपने अन्य दो साथियों के नाम बताये उनके साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी की निशादेही पर जप्त किया गिरफ्तार शुदा आरोपी से एटीएम कार्ड एवं जिले की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

▪️लूटा हुआ जप्त मश्रुका
एक विवो कम्पनी का एन्ड्रोयड मोबाईल कीमती 15000 रु. एवं घटना में प्रयुक्त एक काले कलर की पल्सर मो.सा. कीमती 70,000 रु.का आरोपीयो से बरामद।

▪️उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरी. राजवीर सिंह गुर्जर, सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव एवम् टीम, कार्य.उनि महेश सिंह चौहान, कार्य.प्र.आर. 107 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, आर. 1566 मनोहर मोहरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।