उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए निगम अमले द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न मार्गो एवं क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़क पर से अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार को महाकाल मंदिर, हरसिद्धी मंदिर के आस-पास के क्षैत्रों, आगर रोड़, इंदौर रोड़ वैभव गार्डन के सामने बादशाह कांच की दुकान के बाहर रखा सामान के साथ ही कोयला फाटक चौराहे पर लगे फ्लेक्स होर्डींग हटाने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा की गई।