बसंत पंचमी पर्व पर माँ सरस्वती पूजन कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन/ १४ जनवरी को मध्यान्ह 12:10 से महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, चिन्तामण गणेश, उज्जैन पर श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, उज्जैन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विभाष उपाध्याय जी (पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद) विशेष अतिथि डॉ. मनोहर जी रावल (रावल बाबा) श्री महाकालेश्वर खाटू श्याम अखाड़ा, उज्जैन) मुख्यवक्ता डॉ पीयूष जी त्रिपाठी*(निदेशक श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, चिन्तामण गणेश, उज्जैन) एवं श्री जय दीक्षित जी (जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, उज्जैन) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के विग्रह पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं बटुक द्वारा वैदिक स्वस्तिवाचन से किया गया । तत्पश्चात परामर्शदाता कवि राजेश रावल “सुशील” द्वारा बसंत ऋतु पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई । सभी अतिथि वक्ताओं ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु इस प्रकार के आयोजनों को सराहा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, उज्जैन के ब्लॉक समन्वयक श्री अरुण जी व्यास, नवांकुर संस्था के श्री विजय जी शर्मा, करुणा शितोले ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी आंजना विकास जी वह अन्य सदस्य उपस्थित थे । संचालन महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के शिक्षक श्री दीपक उपाध्याय जी ने किया एवं आभार श्री अपूर्व जी पौराणिक ने माना।