आज से प्रतिदिन होगा जलप्रदाय

उज्जैन: भूखी माता क्षेत्र में कान्ह डायवर्सन लाइन फूटने से गंभीर इंटेक से गऊघाट जल यंत्रालय तक 800 एमएम पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका संधारण कार्य पूर्ण हो चुका है आज से पूर्व की भांति शहर में प्रतिदिन जल प्रदाय किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं जलकार्य प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा द्वारा शहर की जल प्रदाय व्यवस्था एवं भूखी माता क्षेत्र पाईल लाईन सुधार कार्य के संबंध में पीएचई अधिकारियों से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि भूखी माता क्षेत्र में पाइप लाइन का संधारण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने पीएचई के अधिकारियों को प्रतिदिन पेयजल सप्लाई के लिए निर्देशित किया गया।