रंगपंचमी पर निकलेगी ‘‘नगर गैर’’

उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 मार्च 2024 रंगपंचमी पर ‘‘नगर गैर’’ का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में नगर गैर की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में नगर गैर की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि 30 मार्च 2024 को रंगपंचमी के समय संभवतः लोक सभा आम निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रह सकती है इस हेतु आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को गैर की अनुमति एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को साथ ही कानून व्यवस्था हेतु जिला कलेक्टर एवं भिड नियंत्रण अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बैठक में कहा कि रंगपंचमी सौहार्द उत्साह, उमंग और रंगों से भरा त्यौहार के इसलिए ‘‘नगर गैर’’ की तैयारी भी इसी को दृष्टिगत रखते हुए करनी है। बैठक में निर्णय लिया गया है गैर का शुभारंभ श्री महाकालेश्वर मंदिर से ध्वज पुजन कर किया जाएगा। गैर के सम्पूर्ण मार्ग में रंगीन पानी की बौछार की जाएगी इस हेतु फायर फायटर, पानी के टेंकर को शामिल किया जाएगा साथ ही गुलाल उड़ाने के लिए ब्लोवर का उपयोग किया जाएगा, गैर में सम्मिलित होने वाले नागरिकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की जाएगी।
बैठक में जनसंपर्क विभाग, पीएचई, फायर ब्रिगेड, प्रकाश विभाग इत्यादि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर गैर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, नगर गैर हेतु आवश्यकता अनुसार फायर फाइटर, टैंकर, गोपाल मंदिर क्षैत्र में फव्वारे की व्यवस्था की जाए। गैर हेतु आवश्यकता अनुसार वाहनों की व्यवस्था की जाए एवं गैर शुभारंभ स्थल से समापन स्थल एवं गैर मार्ग में प्रकाश विभाग संबंधि जो भी कार्य है वे किए जाए। नगर गैर आयोजन से संबंधित व्यवस्था हेतु यदि निविदाएं आमंत्रित की जाना हो तो अल्प कालीन निविदाएं आमंत्रित की जाए।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा चौधरी, अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्तगण, सहायक आयुक्तगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।