उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुण्ड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी *नर्मदा जयन्ती उत्सव* पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया।
माँ नर्मदा जयन्ती के उपलक्ष्य में कोटितीर्थ कुण्ड पर 11 ब्राम्हणों के द्वारा लघुरूद्राभिषेक किया गया। उसके पश्चात सायं 07 बजे मंदिर के पुजारी, पुरोहित परिवार के द्वारा कुण्ड के आस-पास दीपक प्रज्वलित किये गये।
मॉ नर्मदा जी की झांकी सजायी गयी एवं मॉ नर्मदा की आरती की गयी। आरती में महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरिजी महाराज, मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी, समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरुजी’, पं.अशोक शर्मा, श्री दिनेश पुजारी, पुजारी अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) आदि के साथ ही पुजारी एवं पुरोहित परिवार आदि सम्मिलित हुए। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।