गुम हुई 06 वर्षीय बालिका को सकुशल खोज कर किया परिजनों के सुपुर्द

उज्जैन, पुलिस थाना खाचरोद अंतर्गत ग्राम रामा तलाई से कन्हैया लाल भील द्वारा लगभग शाम 4:00 बजे थाने पर सूचना दी कि उसकी 06 वर्षीय बालिका जो पति-पत्नी काम करने के लिए कस्बा खाचरोद में आ गए थे झोपड़ी में अकेली थी 9:00 बजे छोड़ कर आए थे 12:00 बजे जाकर देखा तो नहीं मिली आसपास तलाश करने पर अब तक नहीं मिलने पर थाने पर सूचना करने आया हूं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा लगातार लोगों से पूछताछ की गई रामा तलाई से कस्बा खाचरोद में आने वाले मार्ग पर ईट भट्टे वाले से पूछताछ करते हैं उसके द्वारा 11:30 बजे रावला खाचरोद तरफ जाते देखा उसी मार्ग पर पुराना बस स्टैंड खाचरोद पर फल फ्रूट वालों से पूछताछ करते रेलवे स्टेशन तरफ जाते देखा, इस प्रकार लगातार लोगों से पूछताछ करते पुराना बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तरफ बालिका जाना ज्ञात हुआ जो आसपास तलाश करते पुलिस ग्राउंड के पास आदिवासी लोगों के डेरों में बालिका घूमते पाई गई। इस प्रकार सूचना मिलने के 07 घंटे के भीतर बालिका का पता लगाया कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया तथा समझाईश दी कि आगे से बालिका का ध्यान रखा जावे व बालिका को अकेले न छोड़े।
उक्त सराहनीय कार्य में अनुभाग्य अधिकारी पुलिस खाचरोद श्रीमती पुष्पा प्रजापति, निरीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार,उप निरीक्षक नानकराम पटेल,प्रआर उम्मीद राम,आर मुकेश गोयल,आर विशाल मेवाड़ा,आर रवि बैरागी,आर कृष्णा बैरागी,चालक हरिओम यादव की सराहनीय भूमिका रही।