उज्जैन, दिनांक 15.02.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि श्री सिंथेटिक चौराहा के पास आश्रम रोड़ पर एक व्यक्ति काले रंग की फुल आस्तीन की टी शर्ट व काली पेंट पहने सफेद रंग की बोलेरो कार से अवैध शराब की पेटी बेचने के फिराक में है।
मुखबिर सूचना पर से श्री सिंथेटिक चौराहा के पास आश्रम रोड़ उज्जैन पहुँचे जहाँ एक व्यक्ति सफेद रंग की बोलेरो लेकर खड़ा था जो पुलिस को देखकर गाड़ी चालू करके भागने का प्रयास करने लगा जिसका पीछा करके पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से नाम पूछते उसने अपना नाम नारायण निवासी उज्जैन को होना बताया। जिसकी बोलेरो गाड़ी क्रमांक MP65C2876 की पीछे का गेट खोलकर चैक करने पर जिसके अंदर शराब की पेटियाँ पाई गई जिसके संबंध मे उक्त व्यक्ति से पंचानों के समक्ष पूछताछ कर गिनती करने पर 07 पेटियों में प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर कुल 350 देशी प्लेन शराब के क्वाटर पाये गये जिनकी कीमत करीब 25000 रुपये, एवं आरोपी से शराब रखने एवं बेचने का लायसेंस व कागज मांगा तो नहीं होना बताया तथा ऊंचे दाम पर बेचने व खपत करने के लिए ले जाना स्वीकारा, जिन्हे फुटकर खरीद कर इकट्ठा करना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से उसके कब्जे से समक्ष पंचान अवैध देशी प्लेन शराब की पेटी मय बोलेरो वाहन के पुलिस कब्जे लेकर मौके पर ही विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध थाना पंवासा पर अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में एसएचओ करण खोवाल, उनि नितेश मिठौरा, सउनि रोहित कुमार, आर 1225 कालीचरण, आर 581 अविनाश भारद्वाज, आर 840 विरेन्द्र जाट की सराहनीय भूमिका रही।