उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ का 23 वां दो दिवसीय त्रैवार्षिक प्रदेश अधिवेशन दिनांक 17 फरवरी 2024 को प्रारंभ हुआ,पहले दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की एवं रैली भी निकाल। उज्जैन के अधिवेशन कार्यक्रम संयोजक श्री आनंद शिंदे जी, मीडिया प्रभारी दिलीप चौहान एवं रवि राठौर ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन के अवसर पर मध्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान संजय सिंह जी अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्रीमान केपी सिंह जी अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान रविंद्र हिमते जी, अखिल भारतीय मंत्री श्रीमान रामनाथ गणेशे जी, अखिल भारतीय मंत्री सुश्री अंजलि पटेल ,अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति सदस्य श्रीमान जंयती लाल जी,अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्या एवं मध्य प्रदेश महिला विभाग की प्रमुख श्रीमती संध्या मिश्रा जी मध्य क्षेत्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान सुनील किरवई जी व मध्य प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमान मधुकर साबले जी तथा कार्यक्रम की स्वागत अध्यक्षा उज्जैन नगर पालिका निगम श्रीमती कलावती यादव जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर भारत माता ,भगवान विश्वकर्मा एवं राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ की गई बैठक में प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे बैठक में जिला भोपाल की कार्यकारिणी के द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ श्रीमान सुधाकर कुलकर्णी जी का भी स्वागत किया गया साथ ही साथ निगम मंडल के अध्यक्ष श्रीमान सुल्तान सिंह शेखावत जी श्रीमान भगवान दास गोडाने जी श्रीमान हेमंत तिवारी जी श्रीमान रमेश चंद्र शर्मा जी श्रीमान भागचंद उइके जी श्रीमान विनोद रिछारिया जी का भी स्वागत किया गया, नगर पालिका निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जी ने महाकाल की नगरी में भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी का हार्दिक वंदन अभिनंदन किया हुआ उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के क्षेत्र में काम करने वाला एक राष्ट्रवादी संगठन है उन्होंने अधिवेशन की सफलता की शुभकामनाएं दी अखिल भारतीय महामंत्री जी के द्वारा उनके उद्बोधन में प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ रीती नीति से चलने वाला संगठन है उन्होंने कहा कि हमारे यहां कार्यकारिणी का कार्यकाल निश्चित होता है तथा साथ ही नए कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलता है साथ ही साथ पुराने वरिष्ठ साथियों का अनुभव प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा हमें मिलती है अखिल भारतीय महामंत्री जी ने उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ को l20 की अध्यक्षता उसकी दक्षता के आधार पर प्राप्त हुई आईएलओ में भी भारतीय मजदूर संघ के मजदूर क्षेत्र के चिंतन को कई देश ध्यान से सुनते हैं महामंत्री जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के क्षेत्र में अपना प्रबल चिंतन रखता है सरकार के द्वारा बनाए गए चार कोड बिलों में दो कोड बिल को अपनी सहमति दी तथा दो कोड बिल पर सुधार हेतु सुझाव दिया।शोभायात्रा 17 फरवरी की दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होकर रानो जी की छतरी से गुजरी चौराहा गोपाल मंदिर सती गेट कंठाल चौराहा दौलतगंज मालीपुर होते हुए देवास गेट माधव कॉलेज के सामने सभा के रूप संबोधित कर समापन किया गया रैली में काम करीब करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान अधिवेशन में निम्न पदाधिकारी द्वारा व्यवस्था संभाली गई- उज्जैन अधिवेशन के संयोजक श्री आनंद शिंदे जी ,
श्री मनोहर गिरी, मनीष विश्वकर्मा, किशन सिंह शेखावत,के के व्यास, आर पी गोयल, मांगीलाल पाटीदार अशोक मालवीय जी, आई. ए खान, पी सी नागर, अतुल शिवहरे जी, राजेश सोहनी जी, आर एश तोमर, के सी पाठक, पी गुमाश्ते,मोहन सोनी जी, एम आर यादव, विजय पाटिल , एच सी यादव, मांगीलाल पाटीदार जी, अशोक मालवीय जी, इकरार मंसूरी जी, अजीज मंसूरी जी, गुलशन मंसूरी, विनायक राव, अब्दुल शकूर, पवन शर्मा, राघवेंद्र सिंह,रूसिया जी, अशोक भट्ट, नवनीत राय, जे पीबिहानी, आर के लखेरा, मनीष डोगरे, संजय गोठवाल, स्वतंत्र कुशवाहा, एलके शर्मा, सुबोध जोशी, सतीश पाटीदार, अमित मेश्राम,शिवनंदन तिवारी
एवं समस्त पदाधिकारी