08 मार्च को महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र का किया गया निरीक्षण

उज्जैन ,श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व की व्यवस्था के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहरी एवं आंतरिक क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा दर्शन मार्ग का दौरा किया व संबंधितो को विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किये।

व्यवस्थाओ का निरीक्षण के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक , अपर कलेक्टर व श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी समिति सदस्य श्री राजेन्द्र शर्मा ‘गुरु’आदि के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।