उज्जैन । प्रति मंगलवार की भांति मंगलवार 20 फरवरी को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन की जनसुनवाई कर वीसी के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को आवेदन-पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना ने जनसुनवाई करते हुए उज्जैन निवासी श्रीमती साजिया बेगम एवं आफाक अहमद खान ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि सनशाइन इंफ्रा बिल्ड लिमिटेड के द्वारा मेच्योरिटी अवधि पूर्ण होने के पश्चात भुगतान नहीं किये जाने एवं शिकायतकर्ता के द्वारा आदेश नकल आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात भी सम्बन्धित रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत पर एडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नागदा तहसील के ग्राम रानीपिपल्या निवासी श्रीमती गीताबाई ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि मेरे स्वामित्व एवं आधिपत्य के मकान से निकालने व मकान पर बेटे रामलाल, शिवनारायण, सत्यनारायण, मनोहरलाल एवं उनकी बहूओं द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ ने एसडीएम नागदा को वीसी के माध्यम से निर्देश दिये कि आवेदिका के आवेदन का यथोचित निराकरण कर उचित कार्यवाही की जाये।
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने आमजन की जनसुनवाई करते हुए आवेदक मेहरबान सिंह बड़ागांव तहसील खाचरौद ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि वह गांव के वर्तमान सरपंच द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध खनन किया जा रहा है, इसे रोके जाने की शिकायत पर सम्बन्धित जिला खनिज अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
महिदपुर तहसील के ग्राम जगोटी निवासी श्रीमती लालूबाई ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से ग्रामीणों ने दुकान बना ली गई है। इसकी सूचना उनके द्वारा नायब तहसीलदार तहसील महिदपुर के समक्ष भी प्रस्तुत की थी। इसका निराकरण नहीं हुआ है तथा अतिक्रमण को हटाया जाये। आवेदिका के आवेदन-पत्र पर अपर कलेक्टर श्री कवचे ने तहसीलदार महिदपुर को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उज्जैन निवासी सुश्री प्रियंका सोदे ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पिता श्री दिलीपराज सोदे की सेवा निवृत्ति के आदेश मिलने के बावजूद भी उनके स्वत्व का भुगतान न होने की शिकायत पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर के अलावा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिम्मी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रजेश सक्सेना, श्रीमती सरिता लाल आदि ने की। इस अवसर पर सम्बन्धित जिला अधिकारी भी जनसुनवाई में मौजूद थे।