कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम आयुक्त ने व्यापार मेला आयोजन स्थल का निरीक्षण किया

उज्जैन: 01 मार्च से 09 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विक्रम व्यापार मेले की तैयारियां निगम द्वारा की जा रही है। मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि व्यापार मेले की समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाये और आयोजन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, बेरिकेटिंग, पार्किंग स्थल पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि दशहरा मैदान मुख्य मंच में स्टेज एक्सटेंशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, मेले में प्रकाश व्यस्वथा संबंधित कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु आवशयक कार्यवाही की जाए, मेले में आस-पास के क्षैत्रों/नगरों से आने वाले नागरिकों हेतु पृथक पार्किंग व्यवस्था तथा दुकानदारों हेतु एवं उज्जैन निवासियों हेतु पार्किंग की पृथक व्यवस्था चिन्हित कर तैयार की जाए, दशहरा मैदान से पीजीबीटी कैम्पस के मध्य सड़क पर डामरीकरण कार्य किया जाए, पार्किंग क्षेत्र से मेला क्षेत्र तक आने हेतु आगंतुकों को ई रिक्शा की सुविधा प्रदान की जाए, मॉड्यूलर टॉयलेट आदि निश्चित स्थानों पर रखवाए जाए, पार्किंग स्थलों को प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए, अतिरिक्त खुले मार्गों को बंद किया जाए।