अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी

उज्जैन : निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है बुधवार को झोन क्रमांक 02 एवं 06 के विभिन्न स्थानों से निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत भवन निरीक्षण श्री साहिल मैदावाले के मार्गदर्शन में गैंग प्रभारी श्री मौनू थनवार एवं गैंग द्वारा नजर अली मील मार्ग नगर निगम मुख्यालय परिसर के पीछे गैरेज वाले के द्वारा गूमटी लगाकर एवं समान रखते हुए अतिक्रमण किया गया था जिसे अतिक्रमण गैंग द्वारा हटाया जाकर सामान जप्त करने की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार झोन क्रमांक 06 अन्तर्गत नानाखेड़ा बस स्टैंड के सामने स्थित सीट 21 मॉल के बाहर दुकानदारों एवं होटल वालों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर तक का निर्माण करते हुए शेड निर्माण कर लिए गए थे जिससे पार्किंग एवं आवागमन में भी समस्या हो रही थी ऐसे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम के मार्ग दर्शन में नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा जेसीबी के माध्यम से की गई।