उज्जैन, दिनांक 20.02.24 को फरियादी रिपोर्ट किया की जब मैं घर वापस आया तो घर में रखी पलंग पेटी खुली है और सामान बिखरा हुआ है अंदर जाकर देखा तो पलंग पेटी में रखे 17800/- रुपये पलंग पेटी में नहीं थे कोई व्यक्ति दिवार कूदकर पलंग पेटी में रखे 17,800 रुपये पलंग पेटी का ताला खोलकर निकाल कर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अपराध क्रमांक 81/2024 धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व टीम गठित कर संदेही की तलाश के लिये रवाना किया गया जो टीम द्वारा आज दिनांक 21.02.24 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही अशोक निवासी ग्राम छडावद की पतारसी कर पुछताछ की जिसमें आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 14,900/- रुपये जब्त किये गये एवं शेष रूपये आरोपी द्वारा खर्च कर देना बताया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, सउनि आनंद सिंह झाला, प्र.आर 515 राहूल अठोदिया, आर. 591 भुपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 1125 प्रकाशचन्द्र मेहता सैनिक मुकेश भाटी का सराहनीय योगदान रहा।