उज्जैन : निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए शहरवासियों से अपील की है। निगम अमले द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न मार्गो एवं क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़क पर से अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा विशेषकर महाकाल मंदिर, हरसिद्धी मंदिर क्षैत्र, हरिफाटक ब्रिज के साथ ही अन्य व्यस्ततम क्षैत्रों का निरीक्षण किया जा कर सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेले, गुमटियों के साथ ही दुकान व्यवसाईयों द्वारा सड़क तक सामान रख किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
गुरुवार को इंदिरा नगर चौराहा, चिमनगंज मंडी, महाकाल, हरसिद्धि मंदिर क्षैत्र, राम घाट के साथ ही अन्य स्थानों से अवैध ठेले, गुमटियों को हटाने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण गैंग प्रभारी श्री मोहन थनवार, श्री मनीष बाली, श्री योगेश गोडाने द्वारा गैंग के साथ की गई।