उज्जैन, 01 मार्च से 09 अप्रैल तक लगने वाला उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला दशहरा मैदान एवं पीजीबीटी कॉलेज मैदान पर किया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया एवं दुकान निर्माण कार्य 27 फरवरी तक पूर्ण कर साज सज्जा व कार्य समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा दुकान निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था भी निगम द्वारा की जा रही है। कलेक्टर श्री नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए मेले हेतु की जा रही तैयारियों को देखा एवं निर्देशित किया कि दुकान निर्माण संबंधि शेष कार्य को गति प्रदान करते हुए शीघ्र पूर्ण करें ताकि दुकान निर्माण के बाद की अन्य व्यवस्था समयपूर्व पूर्ण की जा सके। मेले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही साफ-सफाई, पेयजल, अस्थाई शौचालय, पार्किंग इत्यादी के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण की जाए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त, सहायक आयुक्त, यंत्रीगण आदि उपस्थित रहे।