निगम ने की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

उज्जैन : निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। सोमवार को काल भैरव मंदिर क्षैत्र, गऊघाट चौराहा के साथ ही अन्य क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
झोन क्रमांक 02 अन्तर्गत गैंग प्रभारी मोहन थनवार के द्वारा गैंग के माध्यम से काल भैरव मंदिर क्षैत्र में पटवारी की उपस्थिति में कार्यवाही करते हुए यहां से अस्थाई अतिक्रमण, ठेले, गुमटी हटाने की कार्यवाही की गई।
झोन क्रमांक 06 अन्तर्गत गऊघाट क्षैत्र में योगेश गोडाले द्वारा गैंग के माध्यम से ठेले, गुमटी हटाने की कार्यवाही की गई। जयसिंहपुरा क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाकर, सरकारी भूमि पर बनाए जा रहे टैंक तोड़े गए।
महाकाल विशेष झोन में गैंग प्रभारी श्री मनीष बाली के द्वारा गैंग के साथ महाकाल मंदिर, हरसिद्धी मंदिर, रामघाट के आस-पास के क्षैत्रों निरीक्षण करते हुए सड़कों से अवैध ठेले, गुमटियों के साथ ही दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे सामान को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।