उज्जैन : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बी.एल.सी. घटक (हितग्राही स्व-निर्माण) अंतर्गत वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक चयनित ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा किश्त राशि प्राप्त करने के पश्चात् अत्यधिक समय व्यतीत होने के उपरांत तथा विभाग द्वारा समय-समय पर सूचना पत्र आदि जारी किये जाने उपरांत भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है, ऐसे कुल 73 हितग्राहियों पर सरेण्डर की कार्यवाही संपादित की जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ऐसे 73 हितग्राही गौतम कनोरिया रायसिंह, फाजलपुरा, जानी बाई बंशीलाल, चौंसठयोगिनी मार्ग वृन्दावन पुरा, मोहनलाल धनाजी, सदावाल रोड 20 रघुपुरा मुल्लापुरा, लोकेश भाटी रमेशचंद्र, 56 चौसठ योगिनी मार्ग उरदुपुरा गली नं 3, सुदर्शन जोशी सुरेश जोशी, 116 गोतम मार्ग नामदारपुरा, हिरालाल पहाड़िया मांगीलाल, कमल कॉलोनी आगर रोड़, अशरफ खान अली बहादुर, 66/1 मोलाना आजाद मार्ग हेलावाडी, जीनत बी सईद अहमद, मोलाना आजाद मार्ग, नायापुरा, कमल अमनदास, 199 जानकी नगर, अनीस कुरैशी अब्दुल गफुर, 46 बिलोटिपुरा, वीरदुर्गदास मार्ग, यशवंत नगर प्रभुलाल, स्वेज फार्म सदावल गली नं 2, कलाबाई गोपाल प्रजापति, उर्दूपुरा, मो. इस्माइल मो. युनस, 16 मोलाना आजाद मार्ग, गली नं 3, शकुंतला पारिहर रामप्रसाद, क्षिप्रा नगर, शकूबाई पुरालाल, 20 राजीव नगर आगर रोड, ममता राजेंद्र, 229 शाहिद नगर अगर रोड़, रामकुवर हिम्मत सिंह, 13 लाला लाजपतराय मार्ग, कैलाश बाबरवाल रामचंद्र, 94, गणेश टेकरी पटेल नगर, दीपचंद्र नजीर, 55/2, शाहिद नगर, गीता बाई वर्मा मांगीलाल, 85 बी, मोहन नगर अगर रोड़, नंदुबाई नारायण, 17/2 लाला लाजपत राय मार्ग फाजलपुरा चंद्रशेखर आजादमार्ग, राजेंद्र नारायण भावसार उमा बाई परसराम, नगर कोट दुर्गा नगर कॉलोनी, महेंद्र कुमार स्व. धुनराज जैन, सखीपुरा अंबप्रसाद, महेंद्र स्व. हुकुमचंद प्रजापत, 21/2 बहादुरगंज, नंदलाल गनपत, 71/1 ब्राह्मण गली बहादुरगंज, संतोषबाई ओमप्रकाश परमार, 55/1 आर्य समाज मार्ग, राजेश सीताराम प्रजापति, 21 बहादुरगंज, ताराबाई रतनलाल, विक्रम गांधी नगर, कलाबाई जगदीश मालविया, कंकद झुग्गी झोपडी, कमलकांत राठौर रामकिशन, 21 अमृत नगर मक्सी रोड पंवासा, ममताबाई सोनगरा संतोष, गणेश धाम झुग्गी झोपडी मक्सी रोड़, शेखर सूर्यवंशी बलराम, पंवासा मक्सी रोड़, भुवन बद्रीलाल, माधवपुरा मक्सी रोड़, दाखा बाई भेरुलाल, 142, देसाई नगर, ईश्वर बुचचा जी वासुनिया, सेंट थॉमस स्कूल के पीछे, मक्सी रोड पंवासा, राधा बाई कैलाश, प्रताप नगर, मोहम्मद अजरुद्दीन महमूद अंसारी, निमनवासा, आरती राठौर आनंद राठौर, माधवपुरा मक्सी रोड़, संतोश सोलंकी भेरुलाल, सेंट थॉमस स्कूल के पीछे, मक्सी रोड पंवासा, लक्ष्मी पोपसिंह, 1 पांडियखेडी मक्सी रोड़, मांगीलाल पिरुलाल, शिवनगर,अनार दरियाव जी, शीतला माता की गली पावसा, नरेंद्र सिंह हरोड़ हीरालाल, देवास रोड़ हामुखेड़ी, मांगीलाल मधु नाथ, देवास रोड हामुखेड़ी, हेमराज शिवजी नाथ, 396 हामुखेड़ी देवास रोड़, प्रेमुनथ रंजीतनाथ, 119 हामुखेड़ी देवास रोड़, नवीन शर्मा श्यामलाल, 34 अदरश राजीवनगर थाने केपीछे, जयसिहपुरा, मोदिराम कन्हैयालाल कुमावत, 98/92 पिपली बाज़ार जयसिंगपुरा, हिरेबाई माली कैलाश माली, भगतसिंह मार्ग जयसिंहपूरा, रघुनाथ रतनलाल, सुलभ कॉम्प्लेक्स के पीछे, मीना स्वर्गीय नरेंद्र, जबरन कॉलोनी नीलगंगा, कृष्णा बाई देवी सिंह, 10/2, बालाजी परिसर के पास, नागेश्वर नगर, दिनेश कुमार मांगीलाल, देवास रोड़ हामुखेड़ी, महेंद्रकुमार डागर आत्माराम, देवास रोड हामुखेड़ी, मेमुना बी सबीर भाई, गणेश कॉलोनी जयसिंजपुरा, संजू मीना कैलाश चंद्र, ध्रुव नगर, डॉली प्रजापत पारस, प्रजापत कॉलोनी नीलगंगा, प्रभु लाल लालू, 48. एकता नगर, ज्योति चौहान ईश्वरलाल, नागेश्वर नगर नानाखेड़ा रोड़, कैलाश नानूराम, 68 एकता नगर, तारा बाई लक्ष्मण, 102, एकता नगर नानखेडा, रवि कुमार शरद कुमार, क्षिप्रा किराना के पास, एकता नगर, अशोक तुलसीराम चौधरी, 12 शांतिनगर पुलिया के पास विकासकिराना के पीछे, कालूसिंह पुरालाल, मालनवासा उज्जैन, दिनेश जोशी रामचंद, मालनवासा उज्जैन, बद्रीनाथ देवनाथ, हामुखेडी उज्जैन, सयादा बी फिरोज खान, मटन मार्केट के पीछे नागजिरी देवास रोड़, सीता बाई भेरुलाल जी, 298 हमुखेडी, प्रेरणा कुलकर्णी मुरलीधर, 41, गणेश नगर, विक्रम नाथ अमरनाथ, 2. हामुखेड़ी, कला बाई नागजिराम, 20, गणेश नगर नागझिरी, मजुबाई बबलूनाथ, हामुखेड़ी देवास रोड़ द्वारा किश्तें प्राप्त करने के पश्चात भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है, वे प्राप्त किश्त राशि प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय दशहरा मैदान उज्जैन पर जानकारी प्राप्त कर 7 दिवस की अवधि में योजना के खाते में जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति उनके विरूद्ध वैधानिक/कानूनी कार्यवाही की जाकर उनकी चल-अचल संपत्ति से वसूली की कार्यवाही संपादित की जावेगी। जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।