सर्व धर्म दिव्यांग परिचय सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन

उज्जैन। सर्व धर्म दिव्यांग परिचय सम्मेलन का आयोजन कालिदास अकादमी में हुआ। सम्मेलन के पूर्व सर्वधर्म दिव्यांग विकास समिति द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली। वहीं मंच से दिव्यांग युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोक उपस्थित हुए। इंजीनियर प्रकाश सिंह कीर ने बताया कि संस्था संयोजक रवि मालवीय के नेतृत्व में आयोजित सर्व धर्म दिव्यांग परिचय सम्मेलन में सर्वप्रथम भव्य वाहन रैली टॉवर चौक से प्रारंभ हुई जो शहीद पार्क, घासमंडी, पुलिस कंट्रोल रूम, मुंगी चौराहा, तरणताल होती हुई कालिदास अकादमी पहुंची। जहां परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।अतिथि के रूप में मौजूद तराना विधायक महेश परमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र में इतने भव्य स्तर पर हुआ यह आयोजन सराहनीय है। भविष्य में मैं तन मन धन से ऐसे कार्यक्रमों का सहयोग करता रहूंगा। समाजसेवी हेमंत व्यास ने कहा कि मेरे जीवन काल में ऐसा अद्भुत कार्यक्रम मैंने आज तक नहीं देखा मैं वादा करता हूं आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों से जुड़कर मेरी तरफ से जो भी सहायता होगी वह करूंगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष विनीत वर्मा, समिति के सदस्य रमेश कलेसिया, हरीश परमार, राहुल सिंघल, टी के मालवीय, श्याम मालवीय, अंकित डाबी, मानसिंह परमार, देवराम जाट, राहुल सौराष्ट्र सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।