उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन में विश्व की एक मात्र वैदिक घड़ी स्थापित की जा चुकी है। जिसका लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गुरूवार को वर्चुअल किया गया। भोपाल में लाल परेड़ ग्राउण्ड में मुख्य समारोह राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ जिसका सीधा प्रसारण जंतर मंतर वैधशाला परिसर में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, पूर्व विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल, कलेक्टर श्री नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थिति में देखा गया साथ ही हितग्राहि मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किया गया।
कार्यक्रम में हितग्राहि योजना के लाभर्थि श्री मनीष सोलंकी को दो लाख, नेहा को 1.60 लाख, समीर कुरेशी को 1.60 लाख, साबीर हुसैन को 1.60 लाख, फिरोज शेख को 1.60 लाख का ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, श्रीमती आभा कुश्वाह, श्री गजेन्द्र हिरवे, मण्डल अध्यक्ष श्री विजय चौधरी, सर्वश्री संजय अग्रवाल, रूप पमनानी, ओम जैन, किशोर खण्डेलवाल, अशोक प्रजापत सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, स्वसहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।