पुलिस अधीक्षक द्वारा असल मालिको को सुपुर्द किए गए गुम हुए मोबाईल

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर – पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर – पूर्व) श्री जयंत राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में आई.टी. सेल टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर 161 आवेदकों के गुम हुए मोबाईल फोन खोजने में सफलता प्राप्त की है ।
उज्जैन जिले में आवेदक का मोबाइल फोन गुम होने पर आई.टी सैल द्वारा गुम मोबाईल के सभी आवेदन पत्र एकत्र कर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर गुम मोबाइलों को खोज कर संबंधित थाने के माध्यम से रिकवर किया जाता है । इसी तारतम्य में आई.टी सेल व थाने के बल द्वारा सक्रियता दिखाते 161 आवेदकों के गुम हुए मोबाईल फोन रिकवर किये गए हैं । जिनकी कुल कीमत लगभग 40,25,000 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्ट्रोल रूम पर असल मोबाईल धारकों को बुलाकर उनके गुमें हुए मोबाईल सौंपकर मायूस चेहरों पर फिर से मुस्कान लायी है । उज्जैन पुलिस द्वारा वर्ष 2021 एवं 2022 में लगातार प्रथम, द्वितीय, तृतीय,चतुर्थ चरण में क्रमश: 49, 53, 120,119 गुम हुए कुल 341 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 85,25,000 रु के मोबाईल धारकों को पुलिस द्वारा वापस किए जा चुके है । वर्ष 2023 में 235 मोबाईल धारको को गुम हुए मोबाईल किमती लगभग 58,75,000 रु के वापस किए जा चुके है ।
उज्जैन पुलिस की जिले की आम जनता से अपील है कि गुम मोबाईल फोन की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छाया प्रति को आई.टी.सेल में जमा करें । यदि आपको किसी स्थान से अज्ञात या लावारिस फोन मिलता है तो अविलंब उसके स्वामित्व की जानकारी प्राप्त कर उसे सुचित कर मोबाइल फोन सुपुर्द करने का प्रयत्न करें अथवा नजदीकी पुलिस थाना या कार्यालय आई.टी. सेल, तृतीय तल पुलिस कंट्रोल रुम उज्जैन पर जमा कराकर एक जिम्मेदार एवं सभ्य नागरिक होने का परिचय देवें ।

▪️आम जनता हेतु सुझाव –
1.मोबाइल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि-एक्टिवेट करवाकर उसी नंबर का दुसरा सिम कार्ड जारी करवाएं ।
2. मोबाइल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाइन CEIR पोर्टल ( https://www.ceir.gov.in ) पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें ।
3. शर्ट की उपरी जेब तथा पेंट / जींस की पीछे की जेब में मोबाइल फोन ना रखे ।
4. मोबाइल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगइन समस्त अकाउंट लॉगआउट करें ।
5. मोबाइल फोन में सुरक्षित लॉक / पैटर्न लॉक रखे ।
6. मोबाइल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे ।

▪️सराहनीय योगदान
आई.टी. सेल / सायबर सेल के निम्नांकित अधिकारी कर्मचारी का विषेश योगदान रहा : उप निरिक्षक प्रतीक यादव, उप निरीक्षक फाल्गुनी पाल, सउनि रामप्रकाश बाजपेई, प्र.आर. राजपाल चंदेल, आर नितिन, आर प्रिंस छाबड़ा, म.आर सुर्यांशी चौहान का विशेष योगदान रहा ।