मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से 26वीं किस्त लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले के नलवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को योजना की 26वीं किस्त के बतौर 1543.16 करोड़ रुपए की राशी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। साथ ही 56.74 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹340 करोड रुपए से अधिक की राशि का अंतरण और 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड रुपए की अनुदान राशी का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि आज का कार्यक्रम भावुक और आनंद विभोर करने वाला है। सावन के महीने में रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई – बहन के स्नेह का पर्व है, आनंद और उल्लास का पर्व है। हमारी नारीशक्ति का आशीर्वाद है। प्रदेश की बहनों ने जो प्रेम दिया है वह अभिभूत कर देने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि रक्षाबंधन में केवल राखी ही नहीं बांधी जाती बल्कि बहनें अपने भाई की कलाई पर स्नेह की डोर बांधती हैं।
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आज जो राशि महिलाओं को अंतरित की गई है, वह उनके मोहन भैया का उनके प्रति प्रेम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 अरब रुपए से अधिक की राशि अब तक बहनों के खातों में अंतरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाएं रूपयों की बचत अपने परिवार और घर के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए करती हैं। बहन का घर मायका और ससुराल दोनों होता है ,तथा वह दोनों को संभाल कर रखती हैं और समृध्द बनाती हैं। शासन द्वारा संपत्ति के रजिस्ट्री में भी महिलाओं को विशेष छूट प्रदान की गई है।
रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की राशि अलग से मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन के पहले 250 रुपए की राशि अलग से सभी लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की जाएगी। साथ ही आने वाले दिपावली पर्व की भाई दूज से 1500 रुपए महीने की राशि प्रति माह महिलाओं के खातों में अंतरित की जाएगी। आज 30 लाख से अधिक बहनों के खातों में उज्जवला योंजना के अंतर्गत गैस की सब्सिडी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अभी तक सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 5 लाख किलोमीटर की सड़कें बनाई जा चुकी हैं। छोटे-छोटे गांवों तक पक्की सड़क बनाई जाएगी। आने वाले समय में गरीब वर्ग के घरों में शिक्षा के सूरज का प्रकाश पहुंचाने का काम किया जा रहा है । निरंतर विकास के कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय ,विधायक श्री जितेंद्र पंड्या, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, श्री संजय अग्रवाल, श्री राजेश धाकड़, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, श्री वीरेंद्र आंजना, श्री राजेंद्र भारती,श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

बहनों के द्वारा बांधी गई राखीयों से भरे मुख्यमंत्री के दोनों हाथ
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लाड़ली बहनों को सावन का झूला झुलाया और उन पर पुष्प वर्षा की। इसके पश्चात स्व सहायता समूह के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा लाठी प्रदर्शन किया गया, जिसकी मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रशंसा की। इसके पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रतिवर्ष शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री डॉ यादव के द्वारा कन्याओं का पूजन भी किया गया। उन्होंने मंच के बीचों-बीच पहुंचकर लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा की और बहनों ने भी अपने मोहन भैया के हाथों में राखी बांधकर तथा धन्यवाद मोहन भैया की तख्तियों को हवा में फहराकर आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में बहनों के द्वारा बांधी गई राखी से मुख्यमंत्री डॉ यादव के दोनों हाथ भर गए। बहनों ने राखी के साथ साथ मुख्यमंत्री को पुष्प भी भेंट किए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री को बड़ी राखी प्रतीकात्मक स्वरूप सभी बहनों की ओर से भेंट की गई।
उज्जैन जिले की 3 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में आई राशि
इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मंच से हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र ‍वितरित किए। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले की 3 लाख 42 हजार बहनों के खातों में 41 करोड़ 64 लाख 39 हजार 950 रुपए की राशी का अंतरण किया गया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री वीरेंद्र आंजना ने किया।