थाना देवासगेट पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को 24 घंटो के भीतर ही किया दस्तयाब

उज्जैन,फरियादी/सूचनाकर्ता द्वारा थाना देवासगेट पर आकर रिपोर्ट किया गया की उसकी पत्नी सुबह से घऱ से किसी को बिना बताये कही चली गयी है । फरियादी नें अपनी पत्नी की तलाश आस पास स्थानो व अपने परिजनो से संपर्क कर करी लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई । फरियादी के बताये अनुसार थाना देवासगेट पर गुमशुदगी रिपोर्ट क्रमांक 15/25 पंजीबद्ध कर गुमशुदा महिला की तलाश प्रारंभ की गयी ।

*🔹पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –*
थाना देवासगेट द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुमशुदा महिला की तलाश हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा महिला की लोकेशन का पता लगाने हेतु उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन एवं निवास स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन विश्लेषण किया गया। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप गुमशुदा महिला को उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-02 पर बैठे हुए पाया गया। पुलिस टीम द्वारा महिला को थाना लाकर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते वह नाराज होकर अपनी माँ के घर, जिला सीधी जा रही थी। तत्पश्चात महिला के परिजनों से संपर्क कर उसे सुरक्षित रूप से उसके पति के सुपुर्द किया गया। थाना देवासगेट पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए गुमशुदा महिला को रिपोर्ट दर्ज होने के मात्र 24 घंटे के भीतर दस्तयाब किया गया ।

*🔹सराहनीय भूमिका-*
थाना प्रभारी देवासगेट निरी अनिला कैथवास व थाना देवासगेट पुलिस टीम ।