मुख्यमंत्री डॉ यादव का उज्जैन आगमन पर हेलीपैड पर गर्मजोशी से स्वागत

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुबई व स्पेन दौरे के पश्चात् भगवान श्री महाकाल की द्वितीय सवारी में सम्मिलित होने के लिए उज्जैन आगमन पर जनप्रतिनिधियों व स्थानीय विधायकों ने ढोल धमाकों व पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल,विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।