उज्जैन, रविवार को बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का उज्जैन आगमन हुआ इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा फ्रीगंज ग्रांड होटल के बाहर नगर निगम मंच के माध्यम से भव्य कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए किया गया साथ ही कावड़ यात्रा में शामिल यात्रा के संयोजक एवं विधायक श्री गोलू शुक्ला का पुष्पमाला पहनाकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया*
*इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी श्री नारायण यादव, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, नगर उपाध्यक्ष श्री आनंद खींची, डॉ रवि सोलंकी, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, श्री मुकेश पोरवाल एवं गण मान्य अतिथि उपस्थित रहे!