उज्जैन,पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09085/09086 मुंबई सेंट्रल–इंदौर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल दोनों दिशाओं में 17-17 फेरे चलेगी।
*ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल – इंदौर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल, 2* 3 जुलाई से 29 अगस्त, 2025 तक मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 23.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद(07.10/07.12), रतलाम(08.45/08.55), उज्जैन(10.50/10.55) पर आगमन प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार, *ट्रेन संख्या 09086 इंदौर – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट तेजस स्पेशल* , 24 जुलाई से 30 अगस्त, 2025 तक इंदौर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को इंदौर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्जैन(18.20/18.25), रतलाम(20.05/20.10) एवं दाहोद(21.55/21.57) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में *बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम तथा उज्जैन* स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी एवं थर्ड एसी कोच के साथ चलेगी ।
*ट्रेन संख्या 09085 एवं 09086 की बुकिंग दिनांक 21 जुलाई, 2025 से* सभी पी.आर.एस. काउंटरों एवं आई.आर.सी.टी.सी. वेबसाइट पर प्रारंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।