उज्जैन शहर को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड प्राप्त होने पर महापौर, निगम अध्यक्ष एवं निगम आयुक्त द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा की गई

उज्जैन,रविवार दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रातः जब नगर निगम के सफाई मित्र वार्ड अंतर्गत गली, मोहल्लों में सफाई कार्य करने के लिए आए तब रहवासियों एवं पार्षदों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया गया क्योंकि इन्हीं सफाई मित्रों की मेहनत के फल स्वरुप हमारा उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में नंबर वन आया है इसी क्रम में रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा वार्डों में सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए उज्जैन रहेगा नंबर वन के नारे लगाए गए साथ ही सफाई मित्रों पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सम्मान किया गया*
*सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा कहा गया कि सफाई मित्रों का सम्मान हम सभी शहरवासियों का सम्मान है जिस प्रकार हमारे सफाई मित्र हर समय बारिश हो, धूप हो या ठंड का समय हमेशा फील्ड में उपस्थित रहकर कार्य करते हैं और हमारे शहर को साफ एवं स्वच्छ रखते हैं जिसके परिणाम स्वरुप हमारा उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में नंबर वन आया है निश्चित ही यह हमारे सफाई मित्रों की मेहनत का प्रतिफल है जो उज्जैन शहर को राष्ट्रीय पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति के कर कमलों से प्राप्त हुआ है*
*निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हम सभी शहरवासियों का जुनून एवं उत्साह दुगना हुआ जब हमारे उज्जैन शहर को सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम स्थान मिला और महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया, हम सभी की जिम्मेदारी एवं एक जवाबदारी है कि हम अपने उज्जैन शहर को इसी प्रकार साफ एवं स्वच्छ बनाकर रखें इसलिए शहर की जनता में जागरूकता की आवश्यकता है जिस प्रकार मैदान में डटकर सेना काम करती है इसी प्रकार हमारे शहर के सफाई मित्र हैं जो हमेशा फील्ड में उपस्थित रहकर सफाई का कार्य करते हैं*
*निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कहा गया कि सुपर स्वच्छता लीग में यह सम्मान आप सभी सफाई मित्रों एवं शहरवासियों की भागीदारी से मिला है निश्चित ही आप सभी बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं निगम के अधिकारी तो अपना काम करते ही हैं परंतु आप सभी द्वारा जिस प्रकार से सकारात्मक कार्य किया गया है जिसके फल स्वरुप महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हमारे उज्जैन शहर को सम्मानित किया गया।*
*महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान के अंतर्गत अटल अनुभूति उद्यान एवं वार्ड क्रमांक 45 में सफाई मित्रों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान करते हुए मिठाई वितरित की गई इसी के साथ वार्ड क्रमांक 05, 16, 20, 23,46 में सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद उपस्थित रहे*
*निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 15 एवं 37 में सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, जोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्री गजेंद्र खत्री, श्री रितेश जटिया, श्री वीरेंद्र आंजना, नगर उपाध्यक्ष श्री आनंद खींची, डॉ प्रभु लाल जाटव, श्री गोपाल वाडिया, श्री मनोज नागदेव, श्री नितिन मेहर श्री मनोज श्रीमती प्रेमलता बैंडवाल, डॉ घनश्याम शर्मा, श्री शानू मेहता, श्री ओम अग्रवाल, श्री जितेंद्र कुमावत वार्ड के सफाई मित्र एवं सम्माननीय नागरिक गण उपस्थित रहे*
इसी के साथ अन्य समस्त वार्डों में भी सम्मानीय पार्षदों द्वारा अपने वार्ड के सफाई मित्रों पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सम्मान किया गया!