विधायक श्री जैन के मुख्य आतिथ्य में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

उज्जैन। उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य में रविवार को ग्राम मोजमखेड़ी के शासकीय आयुर्वेद औषधालय में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि सर्वश्री मुकेश यादव, विशाल शर्मा, संजय कोरट, दिनेश शर्मा और राजकुमार पटेल कार्यक्रम में मौजूद थे।

विधायक श्री जैन ने स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का बहुत महत्व है। सभी लोगों को इससे स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिये। उन्होंने स्वयं भी पंचकर्म चिकित्सा का लाभ प्राप्त करने की बात कही तथा औषधालय हेतु नवीन भवन बनवाये जाने का आश्वासन भी दिया।

स्वास्थ्य शिविर में जोड़ों का दर्द, चर्म रोग, गठिया, एसिडीटी, वात रोग आदि का परीक्षण कर नि:शुल्क आयुर्वेद औषधी का वितरण किया गया। साथ ही देवारण्य योजना के तहत किसानों को अश्वगंधा की खेती हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर औषधालय टीम से डॉ.वैष्णवी आचार्य, श्रीमती संगीता भाटी, श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी, श्री दीपक महावत मौजूद थे। स्वागत भाषण जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जितेन्द्र जैन द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्वेता गुजराती द्वारा किया गया।