उज्जैन जिले में समस्त थाना क्षेत्रों में आयोजित किया गया पुलिस जनसंवाद

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारीगण को अपने–अपने क्षेत्र के गणमान्य नागरिको समय–समय पर “पुलिस जनसंवाद” किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 03.03.24 को समय 12 बजे से 02 बजे के बीच पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन, श्री संतोष कुमार सिंह, डॉ रीता शिंदे, रिटायर्ड रजिस्टर जनरल हाईकोर्ट श्री केसी शर्मा, फादर जॉस, डॉ भ्रमदीप अलोने, व्यवसाई संतोष लालवानी के अतित्तीय में होटल प्रियंजली में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवम् आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा किया गया,कार्यक्रम का संचालन सीएसपी दीपिका शिंदे अनुभाग माधव नगर द्वारा किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आमजन को ई एफ.आई.आर, ई चालान एवम् सिटीजन कॉप एप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाने, बेहतर पुलिस व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,जनता की समस्याओं का त्वरित निकाल के संबंध में चर्चा की गई। थाना प्रभारी नीलगंगा विवेक कनोडिया एवं थाना प्रभारी नानाखेडा द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इसके साथ ही प्रथक प्रथक थाना क्षेत्र (शहर/ग्रामीण) में “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमे सुरक्षा संबंधित सुझाव, समस्याओं के संबंध में आम जन से सुझाव लिए गए।
उक्त जनसंवाद में आमजन, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, सभी व्यवसाइयों, अधिवकक्तागण, डॉक्टर्स, शिक्षाविदो,पत्रकार बंधु उपस्थित रहे संवाद के दौरान उनके निवास क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा ,सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव लिए गए। गणमान्य द्वारा यातायात व्यवस्थाओ में सुधार, रात्रि गश्त, पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम, लाउड स्पीकर का उपयोग, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा के उपयोग,नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातो की रोकथाम, अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही,रोड पर वाहनों को रेसिंग पर प्रतिबंध, शहर में होम स्टे संचालकों को भी होटल संचालकों की तरह आगंतुकों की सूचना संबंधित थानों को देना, ई चालान की कार्यवाही प्रभावी होना मुख्य पाए गए तथा उक्त सुझावों को अमल में लाया जावेगा व आम जन को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया गया।