आउटसोर्स कम्प्युटर ऑपरेटरों ने दिया निगम मुख्यालय के गेट पर धरना

 

उज्जैन, नगर निगम उज्जैन के मुख्य गेट पर धरने पर बैठे आउटसोर्स कम्प्युटर ऑपरेटरों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि को विगत 3 माह से वेतन भुगतान, ना किये जाने के कारण समस्त आउटसोर्स कम्प्युटर ऑपरेटरों के परिवारों को भरण-पोषण करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिस कारण हमे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की समस्त आउटसोर्स कम्प्युटर ऑपरेटरों का वेतन भुगतान किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें, अन्यथा समस्त आउटसोर्स कम्प्युटर ऑपरेटरों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी। जिसकी सुचना आपकी ओर प्रेषित है।