उज्जैन, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग,भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका कार्यक्रम में प्राख्यात अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी की प्रस्तुति आज पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर रात्रि 08:00 बजे होगी।
देवी दुर्गा के विभिन्न अवतारों पर केन्द्रित यह नृत्य नाटिका भारतीय आख्यानों में संदर्भित देवी दुर्गा व शिव की अनेक कथाओं पर आधारित है। पूर्व में भी उनके द्वारा देवी तथा महाकाव्यों- महाभारत, रामायण के पात्रों को आधार बनाकर प्रस्तुतियाँ दी जा चुकी है। यह नृत्य नाटिका भक्ति संगीत तथा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के स्वरूप में मंचित होगी।