उज्जैन
Video Player
00:00
00:00
। शिव नवरात्रि के आठवे दिन संध्या पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर जी ने श्री शिवतांडव स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। इसके पूर्व प्रातः आचार्य व मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राहम्णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को पीले रंग के नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, कटरा, मुकुट, छत्र, मुण्डमाला, नागकुंडल एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कथारत्न हरि भक्त परायण पं. श्री रमेश कानडकर जी के शिव कथा व हरि कीर्तन का आयोजन सायं 04:30 से 06 बजे तक मन्दिर परिसर मे नवग्रह मन्दिर के पास संगमरमर के चबूतरे पर चल रहा है। तबले पर संगत श्री असीम कानडकर ने की।