काल भैरव मंदिर सहित शहर के अनेक स्थलों से निगम ने हटाया अतिक्रमण

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु शहर में दर्शन हेतु आ रहे है। श्रृद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के प्रमुख मंदिरों, चौराहों तथा मंदिरों के पहुंच मार्गो पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को निगम अमले द्वारा काल भैरव मंदिर सहित, हरिफाटक ब्रिज के नीचे, लालपुल इत्यादि क्षैत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसी के साथ ही शहर में लगे अवैध फ्लेक्स एवं होर्डिंग्स को भी हटाए जाने की कार्यवाही की गई।