महिला दिवस के उपलक्ष में स्थायी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

उज्जैन। सेवा भारती बालिका छात्रावास उज्जैन में रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर के सौजन्य से एक स्थाई सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया ।इस सिलाई केंद्र से छात्रावास में रहने वाली 60 बालिका लाभान्वित होंगी और भविष्य में आत्मनिर्भर बनेगी। कुछ माह पूर्व रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर ने 10 कंप्यूटर के साथ एक कंप्यूटर लैब इसी छात्रावास में प्रदत्त की थी।सेवा भारती उज्जैन के अध्यक्ष डॉ . सुनील जी खत्री की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन ऋतु जी ग्रोवर द्वारा कला की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
बहनों द्वारा सामुहिक प्रार्थना के पश्चात रोटेरियन श्रीमान आशिष दोषी द्वारा चतुर्विंद प्रशिक्षण मंत्र का वाचन किया गया । रोटेरियन डॉ . प्रदीप व्यास द्वारा अतिथि परिचय दिया गया । सेवा भारती उज्जैन की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा वशिष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया ।
रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर के अध्यक्ष तथा सेवा भारती उज्जैन के कोषाध्यक्ष श्रीमान अनिल लिग्गा द्वारा कार्यक्रम की भूमिका स्पष्ट की गई ।आपके जल्द ही एक सुसज्जित लाइब्रेरी एवं आधुनिक खेल मैदान छात्रावास में बनाने का प्रस्ताव रखा।
कार्यक्रम में जिला , राज्य एवं संभाग स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कृत तथा खो-खो में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रावास की महाविद्यालयीन छात्रा सुश्री करिश्मा गमार को खेल उपयोगी किट उपहार स्वरुप भेंट कर सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के सौजन्य से यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रोटरी क्लब सदस्य IAS स्व. श्री चंद्रहास जी दुबे की स्मृति मे प्रदत्त किया गया तत्पश्चात कन्या भोजन की सेवा गतिविधि संपन्न हुई।
कार्यक्रम में आनंद पण्ड्या, उमेश महाजन, प्रमोद जैन रमेश साबू, विजय मुंद्रा, राजेश मिमरोठ, गौतम शर्मा, सुमीना लिग्गा, प्रीति गोयल ,आशा श्रीवास्तव , कृष्णा चित्तौड़ा, सुमन मुंद्रा, सुनीता पंड्या , सुधा जैन एवं अन्य रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ग्रेटर और सेवा भारती के सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षिका प्रीति तेलंग द्वारा किया गया तथा सहसचिव श्रीमान शेखर बारापात्रे द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।