उज्जैन,एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनांतर्गत राज्य के बाहर पाँच दिवसीय भ्रमण के लिए रविवार को जिले के 53 कृषकों के दल को ICAR नई दिल्ली के अधिकृत संस्थान NRCSS (राष्ट्रीय मसाला बीज शोध केन्द्र) अजमेर, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालरा पाटन, कृषि महाविद्यालय, कोटा, सीताफल एक्सीलेंस सेंटर, चित्तोड़गढ़, राजस्थान में उद्यानिकी फसलों की उन्नत खेती पर प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के लिए 5 दिवस के लिए रवाना हुए।
अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे,अध्यक्ष जिला कृषि स्थाई समिति श्री अमर सिंह पटेल, संयुक्त संचालक उद्यान श्री आशीष कुमार कनेश एवं उप संचालक उद्यान
श्री पी.एस. कनेल, द्वारा कृषकों को रवाना किया गया।रवानगी के समय दल प्रभारी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री के.के. चंदेल, एवं श्री रंगलाल मईड़ा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं उद्यानिकी अमला उपस्थित रहा।