उज्जैन,नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना विकास कार्य राशि रुपए 6.85 करोड़ की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक सेंट्रल लाइट डिवाइडर बनाए जाने के कार्य किया जाना है। रविवार से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक तक 1100 मीटर लंबे तथा 18 मीटर चौड़ाई में प्रस्तावित रोड की सेंटर लाइन मार्किंग का कार्य झोनल अधिकारी श्री मनोज रजवानी, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम द्वारा प्रारंभ किया गया।