स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा स्थल का हुआ भूमि पूजन

उज्जैन । संसार में भगवान कृष्ण जैसा ज्ञान देने वाले दूसरा गुरु कोई नही हो सकता है । कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान दिया तो वो राजा बन गया कलयुग में जो भी संत महात्मा गुरुवर की आज्ञा का पालन करता है उसका पतन नही होता है । अक्सर देखने में आ रहा है कि सनातन धर्म के कार्यक्रम लोग अपनी सुविधा से करने लगे है बल्कि ये अनुष्ठान साधना से होना चाहिए मेरे पास भूमि पूजन का आमंत्रण लेकर स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव आए बोले महाराज जी शाम 4 बजे भूमि पूजन करना चाहते है तो मैने इन्हे कहा कि भूमि पूजन तो प्रातः काल में होना चाहिए तो ये बोले कि गुरु जी रविवार को लोग लेट उठते है आयेंगे कैसे तो मैने इन्हे सचेत किया कि हमारा धर्म केवल सुख सुविधा के कारण कमजोर हो रहा है हमे धर्म के लिए सुविधा नही साधना देखना चाहिए हमारी निष्ठा आहूत रहना चाहिए तभी हमारा धर्म बचेगा आपने आगे कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से ही भाग्योदय जाता है तो कराने वाले को कितना फल मिलेगा । यह बात स्वर्णिम भारत मंच द्वारा 17 मार्च से बीमा हॉस्पिटल परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा स्थल का भूमि पूजन करने आए श्री श्री 1008 बालयोगी राष्ट्रीय संत पूज्य श्री उमेश नाथ जी महाराज सांसद राज्यसभा व पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम ने अपने उद्बोधन में कही ।

कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णिम भारत मंच द्वारा 17 मार्च से 23 मार्च तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा एवम पारिवारिक मैत्री समागम के स्थल का भूमि पूजन रविवार को भोजनशाला परिसर स्थित बीमा हॉस्पिटल आगर रोड़ उज्जैन पर श्री श्री 1008 राष्ट्रीय संत पूज्य श्री उमेश नाथ जी महाराज सांसद राज्यसभा व पीठाधीश्वर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम और भगवताचार्य पंडित अर्जुन गौतम के संतत्व और
समाज सेवी प्रकाश चित्तौड़ा, नेता प्रतिपक्ष रवि राय , पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत , एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा , पार्षद शुशील श्रीवास , पार्षद छोटेलाल मंडलोई , जगदीश पांचाल , कैलाश जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया , पूर्व शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष स्वाति सिंह , समाजसेवी गोपाल बागरवाल , कांता बांठिया, भगवान शर्मा , हरि सिंह यादव, कुलदीप धारिया के आतिथ्य में किया गया ।

पारिवारिक मैत्री समागम में सात दिन तक होंगे कई रोचक कार्यक्रम ………
आयोजन समिति के जितेंद्र बैरागी व अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के साथ साथ एक ऐसा अनूठा आयोजन पारिवारिक मैत्री समागम भी किया जा रहा है जिसमे परिवारों को जोड़ा जा रहा है जो परिवार आयोजन का हिस्सा है उनका सात दिनों तक एक साथ भोजन बनेगा ताकि गृहणी को किचन से छुट्टी मिल पाए । महिलाओं के लिए अलग अलग रोचक प्रतियोगिता जोड़ी गई है ।
भूमि पूजन के अवसर पर मोतीलाल श्रीवास्तव , अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव , रितेश खंडेलवाल , रेखा भार्गव, उर्मिला श्रीवास्तव , फूलचंद जरिया , राज भूषण श्रीवास्तव , धर्मेंद्र पंड्या , गीता रामी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर , संदीप व्यास ,जितेंद्र जनिवाल , भूपेंद्र कुमार श्रीवास्तव , भेरूलाल रामी, चेतन श्रीवास्तव , वीरेंद्र सिंह राजावत , युवराज सिंह पंवार, शक्ति वर्मा, यशवंत नंदवंशी, आशीष अष्ठाना, , संजय श्रीवास्तव , सुरेंद्र निगम , श्रीमती चेतना श्रीवास्तव , अनंत त्रिवेदी , मनीष बरबेले , सुमेर सिंह सोलंकी , अभय नरवरिया, लोकेंद्र रामी, सीमा निगम, मंगेश श्रीवास्तव, रक्षा अष्ठाना, नरेंद्र मालवीय , आरती श्रीवास्तव, चेतना रामी , मनीष श्रीवास्तव, पिंकी निगम,संतोष निगम, जयवर्धन निगम आदि उपस्थित थे ।