उज्जैन, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के तहत धोसवास से नामली तक ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने निरस्त रहेगी। निरस्त ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
14 मार्च, 2024 से 19 मार्च, 2024 तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09331 उज्जैन चित्तौड़गढ़ स्पेशल निरस्त रहेगी ।
14 मार्च, 2024 से 19 मार्च, 2024 तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 09332 चित्तौड़गढ़ उज्जैन स्पेशल निरस्त रहेगी ।