मंछामन स्थित ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 288 आवासों का किया जा रहा है निर्माण

उज्जैन: प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंछामन स्थित ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 288 आवासों का निर्माण उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा किया जा रहा है, इसके लिए मल्टी का जो शेष निर्माण कार्य रहा है इसके लिए निविदा जारी की गई है। आवासों का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाकर पात्र हितग्राहियों को उनके आवासों का आवंटन किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया गया कि मंछामन स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है मल्टी में मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए 288 आवासीय यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। शेष निर्माण कार्यो के लिए भी नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किए गए है ताकि शीघ्र आवासीय ईकाई का कार्य पूर्ण किया जा सके एवं पात्र हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया जा सके। इसके लिए लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।