उज्जैन: वार्ड क्रमांक 9 अंतर्गत वृंदावनपुरा स्थित गिरनारी हनुमान अखाड़े के पास नगर पालिक निगम द्वारा सामुदायिक भवन का पुर्न विकास करते हुए 25 लाख रुपए की लागत से जी प्लस वन संजीवनी क्लिनिक का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सपना सांखला, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल एवं क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा सहित क्षैत्रवासी उपस्थित रहे।