उज्जैन ,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की तहसीलवार समीक्षा कर वसूली में प्रगति लाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व वसूली का टारगेट वसूली की ज्यादा संभावना के आधार पर तहसीलों में वितरित किया जाएं। उन्होंने एनएच के संबंध में वसूली किए जाने के निर्देश प्रभारी भू अर्जन को दिए।
उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज राजस्व प्रकरणों की भी न्यायालयवार समीक्षा कर 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान देकर 31 मार्च तक 6 माह के सभी प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण कराएं। उन्होंने लंबित धारणधिकार और स्वामित्व योजना के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धारणधिकार के अप्राप्त प्रकरणों का परीक्षण कर उन्हें शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धारणधिकार के प्रकरणों के निराकरण में नागदा को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य के लिए सभी राजस्व अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि प्राप्त राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से दर्ज कर उन्हें आरसीएमएस में अपलोड कराएं। उन्होंने बैठक में अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने रीडर लॉगिन और पीओ लॉगिन पर दर्ज प्रकरणों की भी जानकारी लेकर लॉगिन में प्रकरणों को दर्ज कराने के निर्देश दिए। ईकेवाईसी की समीक्षा कर निर्देशित किया कि डोर टू डोर जाकर हितग्राहियों के ईकेवाईसी कराएं। अभियान चलाकर शेष लोगों का ईकेवाईसी कराएं। उन्होंने ईकेवाईसी में खराब प्रदर्शन पर संबंधित पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मोनीट, लोक परिसंपत्ति में दर्ज प्रकरणों की जानकारी और आपराधिक प्रकरणों में अपील संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आपराधिक प्रकरणों मे बॉन्ड ओवर की विस्तृत डिटेल तहसील न्यायालय के बाहर चस्पा की जाएं। इसकी जानकारी जिला मुख्यालय, एसपी कार्यालय और संबंधित थाना प्रभारी को भी सूची भेजें। पुलिस की सूची और राजस्व की सूची का मिलान करा लें। आवश्यकता पड़ने पर बोंड ओवर की कार्यवाही भी की जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने न्यायालय के समक्ष लंबित अवमानना के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों में शीघ्र जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्मान निधि के शेष हितग्राहियों के ईकेवाईसी शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट भेजें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्राउंड ट्रूथिंग की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने घटिया , झार्डा और महिदपूर में विशेष ध्यान देकर ग्राउंड ट्रूथिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरओआर एंट्री की भी जानकारी लेकर आ रही समस्या का निराकरण कर प्रथम प्रकाशन कराने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार योजना के तहत अंतिम प्रकाशन भी कराएं।
उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की भी समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग अंतर्गत सीएमहेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएमहेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में कोताही न बरते। शिकायतों का संतुष्ठिपूर्वक निराकरण किया जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहें।